Share this

Thursday, 26 March 2015

Thinking power

 अपनी सोच को हमेशा ऊंचा रखें

एक आदमी ने देखा की एक गरीब,,, बच्चा उसकी कीमती कार को निहार रहा है। उसे रहम आ गया और उसने उस बच्चे को अपनी कार में बैठा लिया।
बच्चा : आपकी कार बहुत महंगी है ना।
आदमी : हाँ। मेरे बड़े भाई ने मुझे उपहार में दी है।
बच्चा : आपके बड़े भाई कितने अच्छे आदमी हैं।
आदमी: मुझे पता है तुम क्या सोच रहे हो। तुम भी ऐसी कार चाहते हो
ना? बच्चा: नहीं। मै भी आपके बड़े भाई जैसा बनना चाहता हूँ। मेरे भी छोटे भाई बहन हैं ना।
Thought of the day..
"अपनी सोच को हमेशा ऊंचा रखें,
दूसरों की अपेक्षाओं से भी कहीं ज्यादा ऊंचा।

No comments:

Post a Comment