Suvichar, Anmol Vachan, Nice Thought
Share this
Friday, 27 March 2015
Rishta tera mera jag se nirala
मेरी बेटी
एक बेटी अपने पापा से पूछती
पापा आप मुझे कितना प्यार करते हो
जबाब सुनकर बेटी की आँखो मैँ आँसू आ गये
जब पापा ने कहा
मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है जब तक उसकी शादी
नही हो जाती
मगर मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी जब तक मेरी
साँसे नही रूक जाती
Thursday, 26 March 2015
Thinking power
अपनी सोच को हमेशा ऊंचा रखें
एक आदमी ने देखा की एक गरीब,,, बच्चा
उसकी कीमती कार को निहार रहा है। उसे रहम आ गया और उसने उस बच्चे को अपनी कार में
बैठा लिया।
बच्चा : आपकी कार बहुत महंगी है ना।
आदमी : हाँ। मेरे बड़े भाई ने मुझे उपहार में दी है।
बच्चा : आपके बड़े भाई कितने अच्छे आदमी हैं।
आदमी: मुझे पता है तुम क्या सोच रहे हो। तुम भी ऐसी कार चाहते हो
ना? बच्चा: नहीं। मै भी आपके बड़े भाई जैसा बनना चाहता हूँ। मेरे भी छोटे भाई बहन हैं ना।
Thought of the day..
"अपनी सोच को हमेशा ऊंचा रखें,
दूसरों की अपेक्षाओं से भी कहीं ज्यादा ऊंचा।
बच्चा : आपकी कार बहुत महंगी है ना।
आदमी : हाँ। मेरे बड़े भाई ने मुझे उपहार में दी है।
बच्चा : आपके बड़े भाई कितने अच्छे आदमी हैं।
आदमी: मुझे पता है तुम क्या सोच रहे हो। तुम भी ऐसी कार चाहते हो
ना? बच्चा: नहीं। मै भी आपके बड़े भाई जैसा बनना चाहता हूँ। मेरे भी छोटे भाई बहन हैं ना।
Thought of the day..
"अपनी सोच को हमेशा ऊंचा रखें,
दूसरों की अपेक्षाओं से भी कहीं ज्यादा ऊंचा।
Tuesday, 24 March 2015
Heart Touching Love Story
Heart
Touching Love Story
Ek Ladka Ek Ladki Ko Bhut Pyar Krta
Tha Aur Ladki Bhi Ladke Ko Bhut Pyar Krti Thi. Ek Din Dono 5 Star Hotel
Me Jate Hai Aur Khub Dance Krte Hai. Ladka Ladki Ko Prpose Karta Hai Aur Ladki
Exept Karti Hai Aur Ladke Ko I Lv U Kahti Hai . Ladka Aur Ladki Dono Bike Se
Ghar Jate Hai Aur Ladka 100 Ki Speed Me Bike Chalata
Hai. Ladki Dar Jati Hai Aur Kahti Hai Ki Bike Dhire Chalao Ladka Kahta Hai
Pahle I Lv U Bolo Ladki Kahti Hai Abi Bola To Tha . Ladka Kahta Hai Ki Tumhare
Muh Se Lv U Kahalwana Accha Lagta Hai Ladki Ilv U Kahti Hai . Fir Ladki Kahti
Hai Ki Ab Dhimi Kro Ladka Kahta Hai Ki Mujhe Hug Kro Ladki Hug Krti Hai . Fir
Ladka Ladki Ko Helmet Deta Hai Aur Ladki Pahan Leti Hai. Aur Agle Din Paper Me
News Ati Hai Ki Ek Tej Speed Ki Bike Ka Axident Ho Gaya Aur Ladka Mar Gaya
Ladki Bacha Gai. Dosto Satch To Ye Tha Ki Bike Ka Break Fail Ho Gaya Tha Aur
Ladka Janta Tha. Aur Usne Apni Jan Dekr Apne Pyar Ko Bachaya.
Truth of life
जिंदगी की हकीकत
एक कमरा था जिसमें मैं रहता था
माँ-बाप के संग, घर बड़ा था इसलिए इस कमी को पूरा करने के लिए मेहमान बुला लेते थे
हम! फिर विकास का फैलाव आया विकास उस कमरे में नहीं समा पाया जो चादर पूरे परिवार
के लिए बड़ी पड़ती थी उस चादर से बड़े हो गए हमारे हर एक के पूजनीय लोग झूठ कहते हैं
कि दीवारों में दरारें पड़ती हैं हक़ीक़त यही कि जब दरारें पड़ती हैं तब दीवारें बनती
हैं! पहले हम सब लोग दीवारों के बीच में रहते थे अब हमारे बीच में दीवारें आ गईं
यह समृद्धि मुझे पता नहीं कहाँ पहुँचा गई। पहले मैं माँ-बाप के साथ रहता था, अब
माँ-बाप मेरे साथ रहते हैं फिर हमने बना लिया एक मकान एक कमरा अपने लिए एक-एक कमरा
बच्चों के लिए एक वो छोटा-सा ड्राइंगरूम उन लोगों के लिए जो मेरे आगे हाथ जोड़ते थे
एक वो अन्दर बड़ा-सा ड्राइंगरूम उन लोगों के लिए जिनके आगे मैं हाथ जोड़ता हूँ पहले
मैं फुसफुसाता था तो घर के लोग जाग जाते थे मैं करवट भी बदलता था तो घर के लोग सो
नहीं पाते थे और अब!
जिन दरारों की वहज से दीवारें बनी थीं
उन दीवारों में भी दरारें पड़ गई हैं। अब मैं चीख़ता हूँ तो बग़ल के कमरे से ठहाके की
आवाज़ सुनाई देती है और मैं सोच नहीं पाता हूँ कि मेरी चीख़ की वजह से वहाँ ठहाके लग
रहे हैं या उन ठहाकों की वजह से मैं चीख रहा हूँ!
आदमी पहुँच गया हैं चांद तक पहुँचना
चाहता है मंगल तक पर नहीं पहुँच पाता सगे भाई के दरवाज़े तक अब हमारा पता तो एक
रहता है पर हमें एक-दूसरे का पता नहीं रहता और आज मैं सोचता हूँ जिस समृद्धि की
ऊँचाई पर मैं बैठा हूँ उसके लिए मैंने कितनी बड़ी खोदी हैं खाइयाँ। अब मुझे अपने बाप की बेटी से अपनी
बेटी अच्छी लगती है अब मुझे अपने बाप के बेटे से अपना बेटा अच्छा लगता है पहले मैं
माँ-बाप के साथ रहता था अब माँ-बाप मेरे साथ रहते हैं अब मेरा बेटा भी कमा रहा है कल
मुझे उसके साथ रहना पड़ेगा और हक़ीक़त यही है दोस्तों तमाचा मैंने मारा है तमाचा मुझे
खाना भी पड़ेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)